Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर से कांप उठा यूट्यूब: वॉर 2 टीज़र से मचा धमाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें War 2

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 20 मई 2025 (11:42 IST)
जिस टीज़र का इंतज़ार करोड़ों फैंस को था, आखिरकार वो पल आ ही गया। ‘वॉर 2’ के पहले टीज़र ने आते ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। जैसा कि ऋतिक रोशन ने वादा किया था कि जूनियर एनटीआर का बर्थडे इस बार खास होगा, वैसा ही हुआ। 
 
टीजर में जहां एक तरफ ऋतिक रोशन अपने पुराने ‘कबीर’ अवतार में और भी ज्यादा घातक नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एनटीआर जूनियर की एंट्री ने दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। दोनों सितारों के बीच की टक्कर और संवादों की झलक ही दर्शकों को फिल्म के प्रति पागल करने के लिए काफी है।
 
स्पाय यूनिवर्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म?
'वॉर 2' को वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की अब तक की सबसे महंगी और मेगा-स्केल फिल्म बताया जा रहा है। इस यूनिवर्स की पिछली सभी फिल्में जैसे: एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। ‘वॉर 2’ इस कड़ी की छठी फिल्म है और ऐसा माना जा रहा है कि ये फ्रैंचाइज़ी को एक बिल्कुल नए स्तर पर ले जाएगी।
 
निर्देशन की बागडोर अयान मुखर्जी के हाथ
इस बार निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी, जो 'ब्रह्मास्त्र' जैसी विज़ुअल मैग्नेटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। एक्शन, इमोशन और इमर्सिव सिनेमेटिक एक्सपीरियंस, इन तीनों का पावरहाउस बनकर सामने आ रहा है वॉर 2।
 
कब और कहां होगी रिलीज़?
'वॉर 2' को 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया जाएगा, यानी इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर धमाका तय है।
 
कास्ट में और कौन-कौन?ऋतिक रोशन: एक बार फिर कबीर के किरदार में
  • जूनियर एनटीआर: पहली बार हिंदी स्पाय यूनिवर्स में
  • कियारा आडवाणी: लीड फीमेल रोल में एक्शन करते हुए
 
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
टीज़र के कुछ घंटों में ही लाखों व्यूज़ हो चुके हैं और ट्विटर पर #War2Teaser टॉप ट्रेंड करने लगा। फैंस कह रहे हैं: "यह महज़ एक फिल्म नहीं, एक सिनेमैटिक युद्ध है!" "ऋतिक और एनटीआर – दोनों को एक साथ देखना एक सपना है!"
 
‘वॉर 2’ का टीज़र साबित करता है कि यह फिल्म धमाल मचा सकती है। अब देखना यह है कि जब ये दो सुपरस्टार बड़े पर्दे पर टकराएंगे, तो सिनेमाघरों की छत उड़ेगी या रिकॉर्ड बुक्स?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आप जानते हैं जूनियर एनटीआर का पूरा नाम, 8 साल की उम्र में रख दिया था फिल्मी दुनिया में कदम