Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हीरामंडी का नया गाना आजादी हुआ रिलीज, दिल को छू लेंगे इसके बोल

Advertiesment
हमें फॉलो करें हीरामंडी का नया गाना आजादी हुआ रिलीज, दिल को छू लेंगे इसके बोल

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (14:15 IST)
Heeramandi The Diamond Bazaar: अपनी भव्य फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अब ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। बीते दिनों रिलीज हुए सीरीज के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 
 
इसके साथ ही फिल्म के दो गाने 'सकल बन' और 'तिलस्मी बाहे' रिलीज हुए,‍ जिन्हें काफी पसंद किया गया। अब मेकर्स ने 'हीरामंडी' का तीसरा गाना 'आजादी' रिलीज कर दिया है। सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख जैसे कलाकारों से सजी 'आजादी' भारत के गुमनाम नायकों - देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए तैयार है।
 
जैसा कि इसका नाम है, 'आज़ादी' देशभक्ति का सार पेश करती है, गर्व की भावना पैदा करती है और भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई की भावनाओं को दर्शाती है। भंसाली ने अपनी हमेशा की तरह ग्रैंड स्टाइल, शानदार सेट, शानदार कॉस्ट्यूम्स और बेहतरीन म्यूजिक के साथ-साथ 'आजादी' को ए एम तुराज़ के दिल को छू लेने वाले बोल को शानदार म्यूजिक के साथ सजाया गया है। 
 
webdunia
'आजादी' को अर्चना गोरे, प्रगति जोशी, आरोही, अदिति पॉल, तरन्नुम और अदिति प्रभुदेसाई ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है। इस गाने में ढोल और पखावज जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल किया गया है और यह मशहूर फिल्म मेकर्स द्वारा क्रिएट की गई ओरिजनल क्रिएशन है। यह बिना किसी शक आपके भीतर के देशभक्त को जगा देगा।
 
हीरामंडी की 'आज़ादी' के साथ, संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर खुद को भारत के टॉप फिल्म मेकर्स में से एक साबित कर दिया है। यह गाना वाकई बहुत अच्छा है क्योंकि यह एक बेहतरीन कहानी कहता है, कमाल का लुक है और इसका म्यूजिक भी बहुत सुंदर है। यह दर्शाता है कि भंसाली कितने टैलेंटेड हैं और इंडियन सिनेमा में उनका इतना महत्व क्यों है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 इडियट्स में काम नहीं करना चाहते थे आमिर खान, इस बात का लग रहा था डर