Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'हश हश' में ब्राइडल कॉउचर डिजाइनर के किरदार में दिखेंगी शाहना गोस्वामी, देखिए प्रोमो

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'हश हश' में ब्राइडल कॉउचर डिजाइनर के किरदार में दिखेंगी शाहना गोस्वामी, देखिए प्रोमो
, सोमवार, 19 सितम्बर 2022 (14:59 IST)
प्राइम वीडियो का आगामी क्राइम ड्रामा, हश हश, चर्चा में है। दर्शक जहां रहस्यों के बारे में सोचते हैं, वहीं मेकर्स उनकी उत्सुकता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 'हश हश' में जूही चावला, सोहा अली खान, कृतिका कामरा, शाहना गोस्वामी, करिश्मा तन्ना और आयशा जुल्का जैसी शानदार महिला कलाकार नजर आने वाली हैं। 

 
अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ एक रोमांचकारी सवारी का वादा करती है और दर्शक रहस्यों को जानने के लिए उत्सुक हैं। प्राइम वीडियो ने एक नया प्रोमो जारी किया जिसमें शाहना गोस्वामी को एक सफल ब्राइडल कॉउचर डिजाइनर जायरा शेख के रूप में दिखाया गया है। 
 
प्रोमो में एक बहादुर ज़ायरा का अनुसरण किया गया है जो स्थितियों को नियंत्रण में लाने के लिए कदम बढ़ा रही है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, शाहना गोस्वामी ने कहा, मेरे पास उन लोगों के लिए एक विशेष स्थान है जो बाहर से सख्त दिखते हैं लेकिन अंदर से बहुत नरम हैं, और यही मुझे ज़ायरा से जोड़ता है। 
 
उन्होंने कहा कि बाहर से जायरा की जिंदगी बहुत अच्छी और सुलझी हुयी है, लेकिन वह भी अंदरूनी मुद्दों से लड़ रही है। हालांकि, वह अपने भीतर की उथल-पुथल का दूसरों पर बोझ नहीं बनने देना चाहती। वह दूसरों की चिंताओं को दूर करने, उनकी समस्याओं को हल करने और उनके जीवन को आसान बनाने वाली बनना चाहती है।
 
तनुजा चंद्रा द्वारा निर्देशित और सह-निर्मित, हश हश एक क्राइम ड्रामा है जिसमें सोहा अली खान, कृतिका कामरा, शाहना गोस्वामी, करिश्मा तन्ना और आयशा जुलखा शामिल हैं, और यह विशेष रूप से 22 सितंबर को भारत और दुनिया भर के 240 देशों में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉफी विद करण 7 : गौरी खान ने किया खुलासा, शाहरुख खान की इस आदत से हैं परेशान