Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Emmy Awards 2024 में नॉमिनेट होने वाली भारत की एकमात्र सीरीज बनीं द नाइट मैनेजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Emmy Awards 2024 में नॉमिनेट होने वाली भारत की एकमात्र सीरीज बनीं द नाइट मैनेजर

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (12:04 IST)
Emmy Awards 2024 : बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की सीरीज 'द नाइट मैनेजर' को 2024 के अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज श्रेणी के लिए नामांकित किया गया है। 'इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज' ने न्यूयॉर्क में घोषित किए गए नामांकनों में 14 श्रेणियों में भारत से केवल 'द नाइट मैनेजर' को शामिल किया गया है। 
 
संदीप मोदी और प्रियंका घोष द्वारा निर्देशित 'द नाइट मैनेजर' इस श्रेणी में फ्रांसीसी शो 'लेस गौटेस डे डियू' (ड्रॉप्स ऑफ गॉड), ऑस्ट्रेलिया के 'द न्यूजरीडर - सीजन 2' और अर्जेंटीना के इओसी एल एस्पिया एरेपेंटिडो सीजन 2 से प्रतिस्पर्धा करेगी।
 
वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी। सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य कपूर के साथ सोभिता धूलिपाला, तिलोत्मा शोमे, शाश्वत चटर्जी और जगदीश राजपुरोहित जैसे एक्टर्स नजर आए थे।
 
अनिल कपूर ने इस सीरीज में शेली रूंगटा की भूमिका निभाई है। अनिल कपूर ने सीरीज के एमी में नॉमिनेशन प्राप्त करने पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, मुझे अभी पता चला है कि द नाइट मैनेजर के हमारे भारतीय रूपांतरण को अंतरराष्ट्रीय एमी के लिए नामांकित किया गया है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे याद है कि जब मुझे यह प्रस्ताव मिला था, तो मैं उलझन में था। इसने मुझे एक जटिल किरदार निभाने का अवसर दिया, लेकिन दूसरी ओर, ह्यूग लॉरी द्वारा इतनी कुशलता से निभाए गए किरदार में नयापन और प्रामाणिकता जोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी भी दी। कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है और वह इसके लिए बहुत खुश और उत्साहित हैं।
 
बता दें कि 'द नाइट मैनेजर' ब्रिटिश टीवी शो से इंस्पायर है जिसे संदीप मोदी और श्रीधर राघवन ने बनाया है। इस सीरीज की कहानी ब्रिटिश उपन्यास 'जॉन ले कारे' और टीवी शो 'द नाइट मैनेजर' से इंस्पायर्ड है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोई शादी नहीं करेगा, बेटी के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने पर तृप्ति डिमरी के माता-पिता को मिले थे ताने