Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सप्ताह के टॉप 10 हिंदी गाने

(19 मार्च से 25 मार्च 2018)

Advertiesment
हमें फॉलो करें सप्ताह के टॉप 10 हिंदी गाने
1) लो सफर (बागी 2) (जुबिन नौटियाल)
ज़िंदगी के सफर पर बना यह गाना जुबिन की आवाज़ में खूबसूरत लग रहा है। 
 
2) एक दो तीन (बागी 2) (श्रेया घोषाल)
इस गाने ने तो आते ही धमाल मचाई है, मॉडर्न मोहिनी का जादू नं. 2 पर। 
 
3) ठहर जा (अक्टूबर) (अरमान मलिक)
अनोखी लव-स्टोरी का अनोखा लव सांग, साइलेंट गानों और टॉप 5 की लिस्ट में भी शामिल। 
 
4) ओ साथी (बागी 2) (आतिफ असलम)
आतिफ की आवाज़ में बागी 2 का यह पहला रोमांटिक गाना 3 पायदान नीचे। 
 
5) बेवफा ब्यूटी (ब्लैकमेल) (पवनी पांडे)
फिल्म की स्टोरी को दर्शाता और उर्मिला मातोंडकर का कमबैक, यह गाना आते ही टॉप 5 में। 
 
6) नच ले ना (दिल जंगली) (गुरु रंधावा)
तापसी पन्नू का यह पार्टी सांग एक बार फिर टॉप 10 की लिस्ट में। 
 
7) लख मेरा (सोनू के टीटू की स्वीटी) (सुकृति कक्कड़, मन्नत नूर, रोचक कोहली)
मस्तीभरा यह गाना शादी के सीज़न में टॉप पर है। सुपरहिट फिल्म का धमाकेदार गाना। 
 
8) पटोला (ब्लैकमेल) (गुरु रंधावा)
इरफान खान और गुरु रंधावा का मज़ेदार मिक्स्चर, पटोला का नया वर्ज़न। 

 
9) कौन नचदी (सोनु के टीटू की स्वीटी) (गुरु रंधावा, नीति मोहन)
बीच पार्टी सांग, इस सीज़न का यह बेस्ट गाना है। यह गाना 4 पायदान नीचे। 
 
10) मुंडियां (बागी 2) (नवराज हंस, पलक मुछाल)
मुंडियां तो बच के गाने के रीक्रीएट वर्ज़न अब तक टॉप 10 में। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए क्या-क्या नया हुआ कपिल शर्मा के फर्स्ट एपिसोड में..