Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब आधी रात को फोन पर बात करते पकड़े गए अपारशक्ति खुराना, पिता ने किया था यह काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब आधी रात को फोन पर बात करते पकड़े गए अपारशक्ति खुराना, पिता ने किया था यह काम

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 18 नवंबर 2024 (10:28 IST)
आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। 18 नवंबर को अपारशक्ति अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपारशक्ति ने अपने करियर के शुरुआती दौर में रेडियो और वीडियो जॉकी के तौर पर काम किया। 
 
अपारशक्ति खुराना ने साल 2016 में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बतौर सपोर्टिंग एक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में नजर आ चुके हैं। 
 
webdunia
अपारशक्ति खुराना ने अपनी स्कूली शिक्षा और स्नातक की पढ़ाई चंडीगढ़ से की है। वह स्कूल में स्पोर्ट्स कप्तान भी थे और हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम के भी कप्तान रह चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अपारशक्ति ने बताया था कि उन्हें आठवीं क्लास में एक बुरी आदत लग गई थी।
 
अपारशक्ति खुराना ने बताया था कि उन्हें रात-रात भर जागकर फोन पर बात करने की आदत लग गई थी। एक रात उनके पिता जी जगे तो देखते हैं कि फोन ऑन है लेकिन कॉडलेस कहीं मिल नहीं रहा था। बैट्री बचाने के लिए वो कॉडलेस ढूंढने लगे। तभी उन्हें अपारशक्ति के कमरे से आवाज आई। अपारशक्ति को भी एहसास हो गया था कि हॉल में कोई है तो वो फोन पर धीरे से बोलने लगे - 'हैलो -हैलो कोई पास में है होल्ड करो।'
 
अपारशक्ति को लगा कि उनके पिता कमरे में आएंगे उन्हें देखेंगे और चले जाएंगे इसलिए रजाई में दुबक कर फोन को कान से चिपकाए लेटे रहे, लेकिन उनके पिता ने अचानक रजाई उठा दी। पिता ने एक जोरदार थप्पड़ अपारशक्ति को रसीद कर दिया और कहा कि अभी तो सो जाओ बाकि कल सुबह बात की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुष्पा सिर्फ नाम नहीं ब्रांड है, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 : द रूल का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज