Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब फिल्म का ऑफर देने के लिए सलमान ने किया शहनाज गिल को कॉल, एक्ट्रेस ने ब्लॉक कर दिया नंबर

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब फिल्म का ऑफर देने के लिए सलमान ने किया शहनाज गिल को कॉल, एक्ट्रेस ने ब्लॉक कर दिया नंबर

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 27 जनवरी 2024 (12:20 IST)
Shehnaaz Gill Birthday: पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल को 'बिग बॉस 13' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। शहनाज 27 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शहनाज ने बीते साल सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया है।
 
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान शहनाज ने खुलासा किया था कि एक बार उन्होंने सलमान खान का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था। शहनाज गिल ने कहा था कि ये घटना तब हुई, जब सलमान खान ने उन्हें 'किसी का भाई किसी की जान' में एक किरदार निभाने के लिए ऑफर दिया था। वो उस वक्त अमृतसर में थीं। 
 
शहनाज ने बताया था कि जब सलमान ने कॉल किया तो उनके फोन में एक अनजान नंबर फ्लैश हुआ। चूंकि उन्हें अज्ञात नंबरों को ब्लॉक करने की आदत है। उन्होंने बिना ये जाने कि सलमान उन्हें कॉल कर रहे हैं, तुरंत नंबर ब्लॉक कर दिया। कुछ मिनट बाद शहनाज को मैसेज मिला कि सलमान उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
नंबर वैरिफाई करने के लिए शहनाज ने ट्रूकॉलर एप पर नंबर सर्च किया और तब जाकर पता चला कि वाकई में सलमान खान उन्हें कॉल कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत सलमान का नंबर अनब्लॉक किया और उन्हें वापस कॉल किया। 
 
शहनाज गिल कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बिग बॉस के बाद उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज में देखा गया। शहनाज ने मॉडलिंग के क्षेत्र में आने के लिए अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। साल 2015 में शहनाज गिल एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा रही थीं, जिसकी बदौलत उन्हें म्यूजिक वीडियो शिव दी किताब में काम मिला था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Monkey Man के साथ हॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं सोभिता धुलिपाला, फिल्म का ट्रेलर रिलीज