Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब शाहरुख खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को बताया था 'शरीफ' वायरल हो रहा वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब शाहरुख खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को बताया था 'शरीफ' वायरल हो रहा वीडियो
, शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (12:44 IST)
बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। सिद्धार्थ के अचानक निधन की खबर से हर कोई सदमे में है। एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की पुरानी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

 
वायरल हो रहे एक थ्रोबैक वीडियो में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान सिद्धार्थ शुक्ला को 'शरीफ' कहते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो साल 2013 में डांस रियलिटी शो 'झलक दिखाला जा सीजन 6' का है। सिद्धार्थ शुक्ला ने इस शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान शाहरुख खान शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। 
 
वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला शाहरुख की ऑनस्क्रीन बेटी सना सईद के साथ डांस कर रहे हैं। इसके बाद शाहरुख खान स्टेज पर जाते हैं और सिद्धार्थ शुक्ला से कहते हैं, 'तुम शरीफ हो मैंने तो नोट कर लिया है। तुमने ज्यादा मेरे सामने तो बदतमीजी नहीं की।' 
 
सिद्धार्थ शुक्ला का यह थ्रोबैक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि सना सईद ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान की बेटी अंजली का रोल किया था। 
 
webdunia
सिद्धार्थ शुक्ला साल 2004 में ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगामॉडल कॉन्टेस्ट के रनर अप रहे थे। उन्होंने 2008 में 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से टीवी डेब्यू किया था। टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से सिद्धार्थ शुक्ला को जबरदस्त पहचान मिली थी। इस शो में उन्होंने शिवराज का रोल निभाया था।
 
सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता में तब और इजाफा हो गया जब वे बिग बॉस 13 विजेता बने। इस शो में उनकी और शहनाज की नजदीकियों की काफी चर्चा हुई। वह वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी नजर आ चुके हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रकुल प्रीत सिंह पहुंचीं ईडी के दफ्तर, 4 साल पुराने ड्रग्स केस में होगी पूछताछ