Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब इस गाने पर सुष्मिता सेन ने परफॉर्म करने से कर दिया था मना, बदलने पड़े थे लिरिक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब इस गाने पर सुष्मिता सेन ने परफॉर्म करने से कर दिया था मना, बदलने पड़े थे लिरिक्स
, बुधवार, 22 जुलाई 2020 (11:23 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में वेब सीरीज 'आर्या' से कमबैक किया हैं। वेब सीरीज में फैंस उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में उनकी एक फैन ने एक्ट्रेस से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस किस्से को सुष्मिता ने सिर्फ लाइक ही नहीं किया बल्कि रीट्वीट भी किया है।

 
दरअसल, सुष्मिता सेन की फैन ने जो किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया था वो रितिक रोशन और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'फिजा' का है। इसमें वो 'महबूब मेरे' गाने पर सुष्मिता सेन ने परफॉर्म किया था। 
 
सुष्मिता की इस फैन ने अपने ट्वीट में बताया, एक बार सुष्मिता सेन ने महबूब मेरे के कुछ ऑरिजनल लिरिक्स पर डांस करने से इनकार कर दिया था। गाने में एक लाइन थी कि 'आ गरमी ले मेरे सीने से' इसी पर एक्ट्रेस ने डांस करने से मना कर दिया था।
 
उन्होंने लिखा, गाने की ये लाइन सुनने के बाद सुष्मिता सेन ने कहा कि वो इस पर परफॉर्म नहीं करेंगी। कंपोजर अनु मलिक ने फिर इस सॉन्ग के लिरिक्स चेंज किए और इसे बदलकर आ नरमी ले मेरी आंखों से किया। तब जाकर एक्ट्रेस परफॉर्म करने के लिए तैयार हुईं।
 
सुष्मिता ने इस ट्वीट को दिल वाला इमोजी बनाकर लाइक किया है और इस पर एक थम्ब्स अप बनाया है। सुष्मिता के इस ट्वीट को रीट्वीट करने के बाद कई सारे फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता ने दिया बॉलीवुड से इस्तीफा, ट्वीट कर कही यह बात