Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तारक मेहता की इस क्यूट भूतनी ने बढ़ाई शो की टीआरपी, जानिए कौन हैं चकोरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 12 जुलाई 2025 (15:05 IST)
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इन दिनों हॉरर सीक्वेंस चल रहा है। शो में एक क्यूट भूतनी 'चकोरी' दर्शकों का दिल जीत रही है। भले ही शो के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर जेठालाल, बबीता जी और अय्यर अभी गायब हो, लेकिन चकोरी ने शो को टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचा दिया है। 
 
webdunia
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' न सिर्फ तीन हफ्ते से लगातार टीआरपी में टॉप पर है, बल्कि यह भारतीय टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया। इस उपलब्धि का क्रेडिट भूतनी वाले ट्रैक को जाता है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में हम जानते हैं भूतनी चकोरी का निभाने वाली लड़की है कौन? 
 
webdunia
शो में चकोरी का रोल स्वाति शर्मा निभा रही हैं। उन्होंने एक रहस्यमय लड़की का रोल में निभाया है। वह भूतनी बनकर एक बंगले में गोकुलधामवासियों को डराती है। सबको लगने लगता है कि वह भूत है। आखिर में पता चलता है कि वह भूतनी असल में एक इंसान है, जिसका नाम चकोरी है। 
 
webdunia
स्वाति शर्मा काफी समय से एक्टिंग की दुनिया में हैं। लेकिन उन्हें असल पहचान अब 'तारक मेहता' में चकोरी का रोल निभाकर मिली हैं। इससे पहले स्वाति ने प्राइम वीडियो की पंजाबी फिल्म 'यारां दियां पौ बारां' में काम किया था। वह टीवी शो 'शैतानी रस्में' में भी नजर आई थीं। 
 
webdunia
स्वाति शर्मा सोशल मीडिया पर भीकाफी एक्टिंव रहती है। चकोरी का रोल निभाने के बाद से उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। 23 जून को उनके फॉलोअर्स सिर्फ 43 हजार थे, जो 12 जुलाई को 156K हो चुके हैं। वह फैंस के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 
 
webdunia
स्वाति ने टीवी शो 'शैतानी रस्में' और पंजाबी फिल्म 'यारां दियां पौ बारां' में काम किया, पर कोई पहचान नहीं मिली। तब असित मोदी ने स्वाति को TMKOC में चकोरी और भूतनी का रोल दिया, जिसने उन्हें स्टार बना दिया है। स्वाति इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं और उनके फॉलोअर्स अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व का एकमात्र ज्योतिर्लिंग जहां हर रात शयन के लिए आते हैं भोलेनाथ और माता पार्वती, साथ खेलते हैं चौपड़