Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर क्यों हो रही है रोक लगाने की मांग?

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर क्यों हो रही है रोक लगाने की मांग?

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (19:12 IST)
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरेजेंसी', जो कि 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, रिलीज के पहले ही विवादों में घिर गई है और इस फिल्म को बैन करने या कुछ दृश्यों को हटाने की मांग शुरू हो गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस बात पर आपत्ति है कि फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने कंगना और फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेज कर कहा है कि फिल्म में से ये दृश्य हटाए जाएं। 
 
अन्य संगठनों ने भी किया विरोध 
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलावा कुछ और संगठनों ने भी फिल्म के रिलीज का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह फिल्म सिख विरोधी कहानी को बढ़ावा दे रही है। इसको लेकर पंजाब और हरियाणा कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है और मांग की गई है कि पंजाब में इस फिल्म की रिलीज रोकी जाए या फिर आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए।  
 
कंगना को जान से मारने की धमकी 
दूसरी ओर कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी भी मिली है। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ लोग इमरजेंसी फिल्म को लेकर कंगना को धमकी दे रहे हैं। कंगना ने हिमाचल और पंजाब पुलिस को इस बारे में जानकारी दी है। 
 
कंगना ने निभाया है इंदिरा गांधी का रोल 
'इमरजेंसी' एक बायोग्राफिकल पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट कंगना ने किया है। भारत में जब आपातकाल लगा था उसी को आधार बना कर फिल्म बनाई गई है जिसमें कंगना ने लीड रोल निभाया है। वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। अनुपम खेर, श्रेयस तलपदे, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण, सतीश कौशिक ने भी फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
 
यह फिल्म लंबे समय से बन कर तैयार है और नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी। कुछ कारण से इसे 14 जून 2024 में रिलीज करने का फैसला लिया गया, जिसे लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिर बदल दिया गया। अब फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए पोलैंड में भारतीय टूरिस्ट ले सकते हैं किन जगहों का मज़ा