Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 14: जानिए जेनिफर विंगेट ने क्यों ठुकराया 3 करोड़ का ऑफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 14: जानिए जेनिफर विंगेट ने क्यों ठुकराया 3 करोड़ का ऑफर
, मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (13:29 IST)
बिग बॉस 14 को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। प्रोमो इन दिनों दिखाए जा रहे हैं और पीछे से उन लोगों से बात की जा रही है जिन्हें बतौर प्रतियोगी इस शो में बुलाया जाना है। 
 
टेलीविजन स्टार शिविन नारंग ने तो हां कह दी है और वे बिग बॉस 2020 में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों से बात की जा रही है। 
 
 
इनमें से एक हैं जेनिफर विगेंट। वे छोटे परदे की बड़ी कलाकार हैं। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से उन्होंने लोगों को दीवाना बना रखा है। 
 
 
खबर है कि जेनिफर को बिग बॉस 14 शो का ऑफर दिया गया है। इसके लिए उन्हें तीन करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि ऑफर की गई, लेकिन इसके बावजूद जेनिफर ने इस लुभावने ऑफर को ठुकरा दिया। आखिर क्यों? 
 
सूत्र बताते हैं कि इस शो को लेकर जेनिफर कम्फर्टेबल नहीं हैं। उनका मानना है कि शो की शुरुआत में सभी आपस में मिल-जुल कर रहते हैं, लेकिन बाद में एक-दूसरे की पर्सनल लाइफ को लेकर हमले करते हैं। यही बात जेनिफर को बुरी लगती है। शायद इसीलिए उन्होंने इस शो को ठुकरा दिया है। 
 
जेनिफर ने 2012 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, लेकिन 2014 में दोनों अलग हो गए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हजार चेहरों वाले गुलज़ार