लगभग 21 महीनों से उन लोगों को इस सवाल ने परेशान कर रखा है जिन्होंने बाहुबली द बिगिनिंग देखी थी। फिल्म के अंत में सभी को चौंकाते हुए कटप्पा ने बाहुबली को तलवार घोंप दी और वही पर फिल्म के पहले भाग को खत्म कर दिया। ऐसे मोड़ पर पहले भाग को छोड़ा गया कि लोग झटपटा गए जवाब जानने के लिए।
बाहुबली का दूसरा भाग रिलीज हो रहा है और उम्मीद है कि सवाल का जवाब मिल जाएगा। कुछ सर्वे बताते हैं कि 95 प्रतिशत लोग इस फिल्म को इस सवाल का जवाब जानने के लिए ही टिकट खरीदेंगे। संभव है कि कल जवाब आपको व्हाट्स एप्प या फेसबुक के जरिये बिना फिल्म देखे भी मिल जाए। वैसे रिलीज के पहले ही व्हाट्स एप्प पर ऐसे मैसेजेस की बाढ़ आ रही है जिसमें इस पहेली को हल कर बता दिया गया है कि बाहुबली को मारने के पीछे कटप्पा के पास कारण क्या था?
कुछ लोगों ने तो ग्रुप पर यह संदेश डाल दिया कि किसी ने भी फिल्म देखने के बाद जवाब देकर रंग में भंग डालने की कोशिश की तो उसे ग्रुप से बाहर कर दिया जाएगा। लोग अपने-अपने दिमाग दौड़ा रहे हैं। एक ने तो जवाब दिया कि बाहुबली ने नोटबंदी लागू कर दी होगी या कैंडी क्रश खेलने की जिद कर दी होगी इसलिए बाहुबल को निपटा दिया गया। बहरहाल इन मजाकिया कारणों के अलावा एक और मैसेज जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है वो है ये:
कटप्पा महिष्मति सिंहासन का गुलाम था और सिर्फ वही नहीं उनके पूर्वज जिन्होंने उस राज्य में जन्म लिया था और जो लेते वो भी सिंहासन के ग़ुलाम होंगे, ये कटप्पा के पूर्वजो ने वचन दिया था। जब बाहुबली राजा बना तो उसके राज्य में ‘देवसेना’ नाम की रानी थी जिसे बाहुबली से प्रेम हुआ और बाहुबली भी उनसे प्रेम करने लगा।
कहानी में ट्विस्ट ये है की भल्लालदेव भी देवसेना से प्रेम करने लगता है। राजमाता ने आदेश दिया की जो देवसेना से विवाह करेगा उसे राज्य से बाहर जाना पड़ेगा। बाहुबली इसके लिए तैयार हो जाता है और देवसेना से विवाह करके राज्य से दूर चला जाता है।
इधर बाहुबली के जाने के बाद कालकेय के पुत्र की वापसी होती है और महिष्मति राज्य में आक्रमण होता है। फलस्वरूप बाहुबली फिर आकर महिष्मति को बचाता है, लेकिन भल्लालदेव को डर था कि राजमाता कहीं राज्य बाहुबली को वापस ना लौटा दें। इस डर से भल्लालदेव, कटप्पा को आज्ञा देता है कि बाहुबली को मार दे।
चूँकि कटप्पा राज सिंहासन का गुलाम था और उस वक़्त राजा भल्लालदेव था इसलिए उसकी आज्ञा का पालन करते हुए कटप्पा ने बाहुबली को मार दिया।
एक और जवाब: इसी सवाल का एक और जवाब सोशल मीडिया पर दौड़ रहा है। देवी महिष्मति के श्रॉप से सभी को बचाने के लिए कटप्पा यह काम करता है।
अब इस पर विश्वास करना हो तो करो या मत करो, 28 को पता चल ही जाएगा कि क्या कटप्पा ने बाहुबली को इसीलिए मारा था।