Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मांग में किसके नाम का सिंदूर भरती थीं लता मंगेशकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें मांग में किसके नाम का सिंदूर भरती थीं लता मंगेशकर
, गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (12:49 IST)
भारत रत्न, स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर 6 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह गईं। उनके निधन से संगीत के एक युग की समाप्ति हो गई। लता मंगेशकर के निधन के बाद से ही उनसे जुड़े कई किस्से वायरल हो रहे हैं।

 
लता मंगेशकर अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। उनकी तीन बहनें मीना, उषा और आशाहैं। उनका एक भाई हृदयनाथ हैं। लता ने पिता की मृत्यु के बाद घर की बड़ी होने के नाते पूरे परिवार की जिम्मेदारियां संभाली थीं। लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की लेकिन फिर भी वह अपनी मांग में सिंदूर भरती थीं।
 
webdunia
लता मंगेशकर की मांग में लगा सिंदूर लोगों को आश्चर्यचकित करता था आखिर वह बिन शादी के भी क्यों मांग भरती हैं। लता मंगेशकर ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की। अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम ने लता जी के सिंदूर लगाने के पीछे की वजह एक इंटरव्यू में बताई थीं।
 
तबस्सुम ने लता जी के मांग में सिंदूर भरने की वजह बताते हुए कहाथ था, एक बार मैंने लता जी से सवाल किया था कि दीदी आखिर आप तो कुंवारी हैं, फिर आपकी मांग में सिंदूर है, वो किसके नाम का है। 
 
तबस्सुम ने बताया, इस पर लता मंगेशकर ने मुस्कुराकर कहा, बेटा संगीत मेरा सब कुछ है। संगीत नहीं, तो मैं भी नहीं हूं। लोग कहते हैं न कि, पति परमेश्वर और ये मांग में जो मैं सिंदूर भरती हूं, वही मेरा परमेश्वर है, मेरा सब कुछ संगीत है। इसलिए मैं संगीत के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरती हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'गंगूबाई काठियावाड़ी' का पहला गाना 'ढोलीड़ा' रिलीज, ढोल की बीट पर आलिया भट्ट का जबरदस्त गरबा