कृष 4 को लेकर जब-तब बातें उड़ती रहती है, जबकि राकेश रोशन कई बार कह चुके हैं कि अभी स्क्रिप्ट ही फाइनल नहीं हुई तो कृष 4 की शूटिंग शुरू होने का सवाल कैसे पैदा हो सकता है। रितिक रोशन को लेकर सिद्धार्थ आनंद ने 'बैंग बैंग' और 'वॉर' जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। हाल ही में सिद्धार्थ ने 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर इतिहास रच दिया है। बस, इसी को लेकर अफवाह चल पड़ी कि 'कृष 4' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने जा रहे हैं। वैसे भी राकेश रोशन की उम्र हो चली है और इतनी बड़ी फिल्म को संभाल पाना उनके बस की बात नहीं है।
यह खबर तेजी से फैली और बात राकेश रोशन के कानों तक जा पहुंची। राकेश ने तुरंत इसका खंडन किया और उन्हें समझ ही नहीं आया कि कृष 4 से अचानक सिद्धार्थ का नाम कैसे जुड़ गया? राकेश का कहना है कि वे ही कृष 4 बनाएंगे, लेकिन स्क्रिप्ट तय होने के बाद। अभी तो स्क्रिप्ट पर ही काम चल रहा है। आइडिया ही फाइनल नहीं हुआ है, ऐसे में कृष 4 की शूटिंग शुरू करने का सवाल ही नहीं उठता।
कृष 4 से जुड़े लोगों का कहना है कि यह फिल्म अगले साल के अंत से ही शुरू हो पाएगी और वो भी तब जब स्क्रिप्ट जल्दी ही फाइनल हुई तो। वैसे भी रितिक अब वॉर 2 में व्यस्त होने वाले हैं, ऐसे में उनके पास ज्यादा समय नहीं है। सवाल तो यह भी है कि क्या अब कृष 4 बनाई जानी चाहिए?