Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘वंडर वुमन 1984’ मेरी सबसे मुश्किल फिल्म है: गैल गैडोट

हमें फॉलो करें ‘वंडर वुमन 1984’ मेरी सबसे मुश्किल फिल्म है: गैल गैडोट
, मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (17:13 IST)
(Photo : Instagram/Gal Gadot)
हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट की मच-अवेटेड फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ भारत में 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस का कहना है कि यह फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म रही है।

‘वंडर वुमन 1984’ साल 2017 की फिल्म ‘वंडर वुमन’ का सीक्वल है। गैल गैडोट एक बार फिर डायना प्रिंस की भूमिका में नजर आएंगी, जिसका सामना इस बार दो नए दुश्मनों से होगी- एक है चीता (क्रिस्टिन वीग) और दूसरा है मैक्सवेल लॉर्ड (पेड्रो पास्कल)।

सुपरहीरो फिल्मों में अकसर हाई-ऑक्टेन स्टंट सीन्स के लिए सीजीआई का इस्तेमाल होता है, लेकिन ‘वंडर वुमन 1984’ के ज्यादातर सीन्स असल लोग ने ही किए हैं। एक्ट्रेस बताती हैं, “फिल्म में जो कुछ भी आप देख रहे हैं, उनमें से अधिकतर सीन्स असल में लोग ने ही किए हैं, चाहे वह हम हों या स्टंटमैन। जब आप इसे फिल्म में देखेंगे, तो आप समझ पाएंगे कि सब कुछ रियल है – चाहे वो चेहरे के भाव हों, वजन हो, मूवमेंट हो या फिर स्पीड। यह मेरे करियर की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म है लेकिन यह इसके लायक भी है। देखें ट्रेलर-



बताते चलें कि फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ की घोषणा खुद गैल गैडोट ने की थी तब ‘मिर्जापुर’ के गुड्डू भैया यानी अली फजल ने उन्हें इस पर बधाई दी, जिसके जवाब में गैल गडोट ने भी उनका शुक्रिया अदा किया था।

हाल ही में बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने गैल गैडोट की फिल्म की सराहना की है।
 
पैटी जेंकिन्स के डायरेक्शन में बनी यह एक्शन ड्रामा फिल्म इस क्रिसमस पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुझे यकीन है ‘क्रैकडाउन’ का दूसरा सीजन जल्द आएगा: अजय सिंह चौधरी