(Photo : Instagram/Gal Gadot)
हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट की मच-अवेटेड फिल्म वंडर वुमन 1984 भारत में 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। एक्ट्रेस का कहना है कि यह फिल्म उनके करियर की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म रही है।
वंडर वुमन 1984 साल 2017 की फिल्म वंडर वुमन का सीक्वल है। गैल गैडोट एक बार फिर डायना प्रिंस की भूमिका में नजर आएंगी, जिसका सामना इस बार दो नए दुश्मनों से होगी- एक है चीता (क्रिस्टिन वीग) और दूसरा है मैक्सवेल लॉर्ड (पेड्रो पास्कल)।
सुपरहीरो फिल्मों में अकसर हाई-ऑक्टेन स्टंट सीन्स के लिए सीजीआई का इस्तेमाल होता है, लेकिन वंडर वुमन 1984 के ज्यादातर सीन्स असल लोग ने ही किए हैं। एक्ट्रेस बताती हैं, “फिल्म में जो कुछ भी आप देख रहे हैं, उनमें से अधिकतर सीन्स असल में लोग ने ही किए हैं, चाहे वह हम हों या स्टंटमैन। जब आप इसे फिल्म में देखेंगे, तो आप समझ पाएंगे कि सब कुछ रियल है – चाहे वो चेहरे के भाव हों, वजन हो, मूवमेंट हो या फिर स्पीड। यह मेरे करियर की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म है लेकिन यह इसके लायक भी है। देखें ट्रेलर-
बताते चलें कि फिल्म वंडर वुमन 1984 की घोषणा खुद गैल गैडोट ने की थी तब मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी अली फजल ने उन्हें इस पर बधाई दी, जिसके जवाब में गैल गडोट ने भी उनका शुक्रिया अदा किया था।
हाल ही में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने गैल गैडोट की फिल्म की सराहना की है।
पैटी जेंकिन्स के डायरेक्शन में बनी यह एक्शन ड्रामा फिल्म इस क्रिसमस पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।