Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिकंदर के बाद शुरू हुआ बजरंगी भाईजान 2 पर काम, सलमान खान ने की लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Salman Khan

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (12:12 IST)
सलमान खान देश के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी फिल्मों की लिस्ट में कई धमाकेदार और यादगार फिल्में शामिल हैं। इन्हीं में से एक फिल्म 'बजरंगी भाईजान' है, जो साल 2015 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं थी, बल्कि सलमान के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है। 
 
इस फिल्म में इमोशन, ड्रामा और एक मजबूत मैसेज सब कुछ था। इस शानदार कहानी और परफॉर्मेंस के लिए फिल्म को 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड भी मिला था। 
 
webdunia
सलमान खान के फैंस सालों से बजरंगी भाईजान के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, और अब लग रहा है कि उनकी ये ख्वाहिश जल्द पूरी हो सकती है। खबरों की मानें तो सलमान हाल ही में फिल्म के लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद से मिले हैं और बजरंगी भाईजान 2 को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है।
 
एक इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, सलमान खान ने कुछ दिन पहले वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात की है। दोनों ने एक आइडिया पर बात की है और चर्चा इसी दिशा में चल रही है कि ये बजरंगी भाईजान 2 के लिए हो सकता है। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में डायरेक्टर कबीर खान भी जुड़ सकते हैं। यानी सलमान, विजयेंद्र प्रसाद और कबीर खान की तिकड़ी एक बार फिर साथ आ सकती है। हालांकि फिलहाल कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।
 
'बजरंगी भाईजान' ने अपने इमोशनल नैरेटिव से दिल जीत लिया था और खूब सराहना भी मिली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीक्वल किस दिशा में जाएगा? वी. विजयेंद्र प्रसाद भारत के सबसे सफल स्क्रीनराइटर्स में गिने जाते हैं। वो अकेले ऐसे लेखक हैं जिन्होंने इंडियन सिनेमा की कई सबसे बड़ी फिल्मों में योगदान दिया है। उनके चर्चित कामों में बॉब्बिली सिम्हम (1994), मगधीरा (2009), ईगा (2012), बाहुबली सीरीज़ (2015–2017), बजरंगी भाईजान (2015) और आरआरआर (2022) शामिल हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के हंसते चेहरे के पीछे छुपा है दर्द, इस वजह से टूट गई थी सगाई