Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

World Premire Of 83: ओटीटी पर रिलीज होने के पहले डायरेक्टर कबीर खान की 83 होगी सिर्फ यहां प्रीमियर

हमें फॉलो करें World Premire Of 83: ओटीटी पर रिलीज होने के पहले डायरेक्टर कबीर खान की 83 होगी सिर्फ यहां प्रीमियर
, मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (14:17 IST)
बड़े पर्दे पर कपिल देव बनकर रणवीर सिंह की जीत को हर किसी ने सलाम किया। हर किसी ने 83 भारत के विश्व कप के यादगार पल को जिया लेकिन एक बार फिर मौका मिला हैं इस ऐतिहासिक जीत को अपना करने का, अकेले नही बल्कि अपने परिवार के साथ खेल इतिहास के पन्नो में इस चमत्कारिक खेल की जीत को जीने का। 
 
डायरेक्टर कबीर खान की रणबीर और दीपिका स्टारर फ़िल्म 83 का रविवार, 20 मार्च को 8 बजे, स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होने जा रहा हैं। आपको बता दे कि ये फ़िल्म अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज नही हुई है। यूं कहे कि अब टीवी के जरिये हर घर मे 83 के ऐतिहासिक जीत का डंका बजेगा और हर कोई इस जीत को जी सकेगा। 
 
इतना ही नही स्टार गोल्ड ऑफर कर रहा हैं उन विज्ञापनों को जो 83 के एरा में टीवी पर छाए हुए थे ताकि जब लोग घरों में बैठकर फिल्म देंखेगे तब इन विज्ञापनों को देख उनकी पुरानी यादें भी ताजा हो जाएगी और खड़ा हो जाएगा तिरासी के दशक का वो यादगार पल। 
83 फ़िल्म को दर्शको के साथ साथ क्रिटिक का भी ढेर सारा प्यार मिला। लोगो ने कहा कि "83 ,एक फ़िल्म नही हैं बल्कि एक मनोभाव हैं। ये इवेंट सिर्फ भारतीय सर्वश्रेष्ठ खेल की जीत ही नही बल्कि ये देश की पहचान के निशान बयां करती है"। 83 फ़िल्म ,रविवार 20 मार्च को स्टार गोल्ड पर दिखाया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौट के 'लॉक अप' में मुनव्वर फारूकी आएंगे नजर