Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कहां हैं दीपिका...xXx के ट्रेलर के बाद पूछ बैठे लोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड फिल्में कर रही हैं। खूब चर्चाएं हो रही हैं। डर इस बात का रहता है कि अन्य भारतीय कलाकारों की तरह इन कलाकारों का हॉलीवुड मूवीज़ में छोटा-सा रोल न हो। अतीत में कई बार ऐसा हो चुका है। फिल्म रिलीज के पहले भारतीय कलाकार बड़ी-बड़ी बातें करते रहते हैं, लेकिन रिलीज के बाद मुंह छिपाते फिरते हैं। 
खैर, दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx : द रिटर्न ऑफ झेंडर केज़' का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ। दीपिका के फैंस सहित कइयों ने इस ट्रेलर को देखा। ट्रेलर खत्म होने के बाद कुछ पूछ बैठे कि दीपिका कहां है? दो-तीन जगह दीपिका नजर आईं और हो सकता है उस समय इन लोगों ने पलक झपक ली हो। आंखें फाड़-फाड़ कर देखने पर ही दीपिका नजर आती हैं। 
 
ट्रेलर के जारी होते ही दीपिका के फैंस नाराज हो गए। कुछ लोगों को बोलने का मौका भी मिल गया। हालांकि दीपिका बेहद उत्साहित थीं। कल दिन भर वे ट्वीटर पर सक्रिय रहीं। लोगों की बधाइयां स्वीकारती रहीं। दीपिका के उत्साह को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनका रोल लंबाई लिए होगा। 
 
दीपिका से जुड़े खेमे धैर्य रखने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि दीपिका की भूमिका दमदार और सशक्त है। अभी कुछ ट्रेलर और जारी होंगे और इनमें दीपिका की झलक ज्यादा देखने को मिलेगी। 
 
फिल्म 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कबाली को लेकर जबरदस्त माहौल... ऑफिसों में छुट्टी घोषित