Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी के 3 साल बाद मां बनेंगी यामी गौतम, जल्द शेयर करेंगी गुड न्यूज!

यामी गौतम ने 4 जून 2021 को निर्देशक आदित्य धर संग गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादी के 3 साल बाद मां बनेंगी यामी गौतम, जल्द शेयर करेंगी गुड न्यूज!

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (16:29 IST)
Yami Gautam Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है। खबरों के अनुसार कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही है। एक्ट्रेस जल्द ही अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस संग शेयर करेंगेी। 
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक सुत्र ने बताया कि यामी साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं। जब से यामी को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला है तब से वह बेहद खुश हैं। उनका बच्चा मई में होगा। 
 
सूत्र ने कहा, यामी और आदित्य जल्द ही प्रेग्नेंसी घोषणा करने जा रहे हैं, क्योंकि वह अब अपनी अगली थ्रिलर फिल्म का भी प्रमोशन करेंगी। इस फिल्म में यामी लीड रोल में हैं और आदित्य इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसलिए इसे आधिकारिक तौर पर स्पष्ट करना उचित है, क्योंकि यह पहले से ही लोगों के सामने स्पष्ट होगा। 
 
यामी गौतम की प्रेग्नेंसी की खबरें तब सामने आईं, जब हाल ही में उन्हें पति के साथ स्पॉट किया गया था। इस दौरान यामी अपना टमी छिपाते हुए दिख रही थीं। 
 
बता दें कि यामी गौतम ने 4 जून 2021 को निर्देशक आदित्य धर संग गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। शादी के बाद एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करके इसकी जानकारी फैंस को दी थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये है वेलेंटाइन डे का सबसे मजेदार चटपटा चुटकुला: धंधे में सब जायज है