Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए साल 2021 रहा बेहद खास, इन अवॉर्ड्स से हुए सम्मानित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nawazuddin Siddiqui
, गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (16:15 IST)
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हिन्दी सिनेमा में उनके अद्भुत काम के लिए जाना जाता है। वह हर बार अपने अभिनय कौशल से सभी का दिल जीतते आए हैं और यही वजह है कि उनकी हर फिल्म और सीरीज ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है।

 
साल 2021 भी अभिनेता के लिए कुछ ऐसा ही रहा है जहां अभिनेता ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सभी को स्तब्ध कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप वह फिल्मफेयर जैसे अवॉर्ड्स अपने नाम करने में सफल रहे हैं।
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म 'सीरियस मैन' में अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए एम्मी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया है। साथ ही, वह इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुके है। 
 
यह सिलसिला यही नहीं थमा, उन्हें मिडल ईस्ट फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 'एक्सीलेंस इन सिनेमा' अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। और, उनकी फिल्म 'नो लैंड्स मैन' को सियारो फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिली है जो एक्टिंग के क्षेत्र में अभिनेता की काबिलियत को साबित करने के लिए काफी है। 
 
नवाजुद्दीन के लिए 2021 एक बेहद व्यस्त साल रहा है। कई फिल्मों की रिलीज़ के अलावा, अभिनेता ने इस साल 5 से 6 फिल्मों की शूटिंग भी की है जिन्हें जल्द रिलीज़ किया जाएगा। कुल मिलाकर, यह साल अभिनेता के नाम रहा है और आने वाले नए साल में भी वह अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुपमा में अपने किरदार को लेकर मदालसा शर्मा बोलीं- काव्या को मंजूरी देने के लिए दर्शकों का शुक्रिया