Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस सिमरन खन्ना ने पति से लिया तलाक, बोलीं- हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है

हमें फॉलो करें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस सिमरन खन्ना ने पति से लिया तलाक, बोलीं- हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है
, सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (13:00 IST)
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस सिमरन खन्ना का पति भरत दुदानी से तलाक हो गया है। कोर्ट की तरफ से दोनों के तलाक को मंजूरी मिल गई है। सिमरन अभिनेत्री चाहत खन्ना की बहन हैं। सिमरन और उनके पति के बीच अलगाव की खबरें आ रही थीं जिसके बाद अब अभिनेत्री ने ये कंफर्म किया है। 

 
खबरों के अनुसार सिमरन ने बताया कि उनका और भरत का तलाक हो गया है। हालांकि दोनों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है। सिमरन और भरत का एक बेटा विनीत है। बेटे की कस्टडी भरत के पास है। सिमरन ने कहा कि 'तलाक के बाद हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है।
उन्होंने बताया कि मैं अक्सर विनीत से मिलने जाती रहती हूं। भरत और हमारे रास्ते भले ही अलग हो गए हों लेकिन कोई शिकायत नहीं है।
 
सिमरन ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गायत्री गोयंका उर्फ गायू का किरदार निभाया था। उनका रोल काफी पसंद किया गया था। वो इसी नाम से पहचानी जाने लगीं। इसके अलावा सिमरन 'परमावतार श्री कृष्णा', 'कृष्णाबेन खाखरावाला' और 'उड़ान: सपनों की' जैसे अन्य सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। 
 
बता दें कि करीब दो साल पहले सिमरन की बहन चाहत खन्ना भी अपने पति फरहान मिर्जा से अलग हो चुकी हैं। चाहत ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था। चाहत अभी अपनी दोनों बेटियों के साथ अलग ही रहती हैं। यह चाहत की दूसरी शादी थी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या सोनाक्षी सिन्हा को डेट कर रहे जहीर इकबाल? एक्टर ने दिया यह जवाब