Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रति अग्निहोत्री पर बिजली चुराने का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें रति अग्निहोत्री पर बिजली चुराने का आरोप
गुजरे जमाने की जानी मानी अभिनेत्री रति अग्निहोत्री, (जिन्हें खासतौर पर 'इक दूजे के लिए' फिल्म के लिए जाना जाता है) और उनके पति अनिल विरवानी के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर रजिस्टर्ड हुई है। बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाए एंड ट्रांसपोर्ट की टीम ने आरोप लगाया है कि रति के वर्ली स्थित पेंटहाउस के मीटर के साथ छेड़छाड़ हुई है। इसके चलते तीन साल में 47 लाख रुपए का नुकसान इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड को उठाना पड़ा है। 


 
ज़ोनल डेप्यूटी कमिशनर प्रवीण पदवाल ने कहा कि मामला जांचा जा रहा है, वही चीफ विजिलेंस ऑफिसर आर जे सिंह ने कहा कि बिजली की चोरी की गई है। इस बीच विरवानी ने कहा परिवार के तीन लोग, जिनमें वह खुद, उनकी पत्नी और बेटा शामिल हैं, मुंबई के बाहर थे। उन्हें इस मुद्दे की जानकारे नहीं थी और उन्हें इसके बारे में अच्छा खासा झटका लगा। उनका कहना है कि कहीं न कहीं समझने में कोई गलती हो रही है। उन्होंने कहा कि जब बेस्ट के ऑफिसरों ने घर को चेक करने की अनुमति मांगी तो उन्होंने खुद अपने आदमी भेजकर इसकी व्यवस्था करवाई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

xXx: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह