बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित आज यानि 15 मई को अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। माधुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से की थी, लेकिन उन्हें बतौर एक्ट्रेस 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ से पहचान मिली। उन्हें एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनकी डांसिंग स्किल्स के लिए भी जाना जाता है। उनका डांस आज भी नए सितारों को प्रेरित करता है।
माधुरी की ऐसी ही एक फैन यूट्यूब सेंसेशन लिली सिंह ने उन्हें अपने ही अंदाज में बर्थडे विश किया है। लिली सिंह ने अपनी पहली आइडल माधुरी दीक्षित को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में लिली सिंह 80 से 90 के दशक की माधुरी पर फिल्माए कुछ हिट डांसिंग नंबर्स पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी पिछली बार करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में नजर आईं थी। माधुरी जल्द ही टीवी रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज के तौर पर वापसी करने वाली हैं।