Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी की बायोपिक में ये एक्ट्रेसेस निभाएंगी उनकी मां और पत्नी का रोल

पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में जरीना वहाब उनकी मां हीराबेन और बरखा बिष्ट उनकी पत्नी जशोदाबेन का किरदार निभाएंगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi biopic
इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बायोपिक फिल्में बन रही है। ठाकरे और ठाकरे और एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक चर्चा में है। इसमें विवेक ओबेरॉय मोदी का किरदार निभाएंगे। वहीं मनोज जोशी अमित शाह के किरदार में दिखेंगे।

वहीं, अब इस बायोपिक फिल्म के साथ जरीना वहाब और बरखा बिष्ट का नाम भी जुड़ गया है। इस बायोपिक में जरीना प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन और बरखा बिष्ट उनकी पत्नी जशोदाबेन का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा फिल्म के साथ बोमन इरानी और दर्शन कुमार भी जुड़ गए हैं। 
 
webdunia
मोदी की मां का किरदार को निभाने के बारे में जरीना वहाब ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की मां का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने अभी तक जितने किरदार निभाए हैं उनमें यह सबसे खास होगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस किरदार में मुझे पसंद किया जाएगा।
 
webdunia
वहीं बरखा बिष्ट ने कहा, मैं संदीप की शुक्रगुजार है कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। मेरा अनुभव उनके साथ 'रामलीला' करते समय भी बेहतरीन था और इस बार भी बेहतरीन ही होगा।
 
इस फिल्म ओमंग कुमार निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर पिछले महीने ही जारी किया गया था। पोस्टर में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के गेटअप में नजर आ रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलवामा हमले के बाद टी सीरीज ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने को किया अनलिस्ट