ज़रीन खान ने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें यह अवसर मिलेगा। वे जल्दी ही कॉलेज विद्यार्थियों के बीच जाकर भाषण देंगी। विषय होगा- महिला सशक्तिकरण।
मुंबई के एक कॉलेज में ज़रीन को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है। वे महिला सशक्तिकरण के लिए विद्यार्थियों के बीच जागरूकता फैलाने का काम अपने भाषण के जरिये करेंगी।
साथ ही ज़रीन लड़कियों को प्रेरित करेंगी कि वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनें। पिछली बार 'हेट स्टोरी 3' में नजर आईं ज़रीन खान किस तरह भाषण देती हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा।