बिपाशा बसु का शुमार इंडस्ट्री के उन लोगों में होता है जो फिटनेस के प्रति गजब का जुनून रखते हैं। वे वर्कआउट को लेकर बेहद चौकस हैं और न केवल घंटों जिम में बिताती हैं, बल्कि बाजार में आने वाले नए-नए जिम इक्विपमेंट्स पर भी लगातार निगाह रखती हैं।
अब उनकी निगाह अंतरिक्ष पर गई है। नहीं, वे कसरत करने अंतरिक्ष नहीं जा रहीं, उनकी नजर एक ऐसे नए ट्रेडमिल पर पड़ी है जो अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बनाया गया है। इससे वे अंतरिक्ष में भी वर्कआउट कर सकते हैं जहाँ शून्य गुरुत्वाकर्षण होता है। बस, यही बात बिप्स को भा गई है।
उन्हें घुटनों संबंधी पुरानी तकलीफ है, सो अंतरिक्ष के शून्य गुरुत्वाकर्षण के लिए बना ट्रेडमिल धरती पर वर्कआउट के समय बिप्स के घुटनों का भी ख्याल रखेगा...। वैसे बिप्स जानती हैं कि यह ट्रेडमिल खरीदना उनके लिए शेखचिल्ली का ख्वाब ही है क्योंकि इसकी कीमत लाखों डॉलर में है... पर ख्वाहिश पालने में क्या जाता है!