दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह को डेविड धवन अपने लिए भाग्यशाली मानते हैं। इसलिए जब डेविड के सहायक साबिर खान ने ‘कमबख्त इश्क’ निर्देशित की तो उन्होंने विंदू को अपनी फिल्म में लिया। विंदू को टाइगर के रोल में काफी प्रशंसा मिली।
अक्षय कुमार के साथ विंदू ने ‘मुझसे शादी करोगी’ के बाद काम किया। अक्षय कुमार खुद दारा सिंह के बहुत बड़े प्रशंसक है विंदू की तारीफ करते हुए कहते हैं ‘विंदू की भूमिका फिल्म का एक प्रमुख हिस्सा है और उन्होंने बेहतरीन तरीके से अपना रोल निभाया है। उन्होंने ज्यादातर रफ-टफ रोल निभाए हैं, लेकिन इसमें वे दर्शकों को हँसाते हैं। नाम उनका टाइगर है, लेकिन उनका चरित्र एकदम इसके विपरीत है। उनके ‘भाई मैं मार दूँ इन सबको’ और ‘भाई बोलो मुझे क्या करना है’ जैसे संवादों ने दर्शकों को खूब हँसाया है।‘
यही नहीं, अक्षय को विंदू का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी आगामी दो फिल्मों के लिए विंदू की सिफारिश कर डाली है।