छत्तीसगढ़ के समाज कल्याण विभाग के सचिव सोनमणि वोरा ने दावा किया हैं कि फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन डिसलेक्सिया से प्रभावित रहे हैं।
वोरा ने डिसलेक्सिया विषय पर आयोजित एक बैठक में कहा कि बच्चों में डिसलेक्सिया कोई कमजोरी नहीं होती वरन् असीम प्रतिभा के धनी होते है। ऐसे बच्चों को मार्गदर्शन देकर सही दिशा में ले जाने की आवश्यकता है।
उन्होने कहा कि प्रसिद्ध वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन की बचपन में याददाश्त कमजोर थी, लेकिन उनकी कल्पनाशीलता ने उन्हें महान बना दिया। इसी प्रकार थामस एडीसन, अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल, फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन भी बचपन में डिसलेक्सिया से प्रभावित थे।
उन्होंने बताया गया कि कई बच्चे शब्दों को ठीक से पहचान नहीं पाते और कई बार समझाने पर भी हमेशा गलत लिखते हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी इस आदत में सुधार नहीं आता है तो ऐसे बच्चों को डिसलेक्सिया की समस्या हो सकती है।