जया प्रदा अभिनेत्री से नेता बन सकती हैं तो अमरसिंह नेता से अभिनेता क्यों नहीं बन सकते? ये दोनों बंगाली फिल्म ‘शेष संघाट’ में साथ काम करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अशोके विस्वानाधान।
यह फिल्म ऐसी युवती की कहानी है जो गरीब है और इस वजह से उसका शोषण किया गया। वह न्याय की तलाश में है। जया प्रदा यह भूमिका निभाएँगी। अमरसिंह इसमें राजनेता की भूमिका निभाएँगे।
अमरसिंह को राजी करने में निर्देशक को को बहुत मेहनत करना पड़ी, लेकिन अंत में उन्हें सफलता हाथ लगी। अमरसिंह ने धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी देओल अभिनीत फिल्म ‘अपने’ में भी संक्षिप्त भूमिका निभाई थी।