Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ : ‘बच्चा’ बना ‘बच्चन’

दादी ने दी ‘बच्चन’ परिवार को नई पहचान

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन
WD
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि देश भर में असामान्य सा समझा जाने वाला उनका उपनाम ‘बच्चन’ दरअसल उनकी दादी द्वारा परिवार को दी गई पहचान है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है ‘‘अमिताभ नाम मध्य भारत में सामान्य तौर पर कहीं नहीं रखा जाता और उससे भी ज्यादा असामान्य हमारा उपनाम बच्चन समझा जाता है। मेरे पिता बच्चन उपनाम का उपयोग किसी सामाजिक कार्य में करते थे। यह उनकी माँ ने उन्हें दिया था जो उन्हें बहुत प्यार से ‘बच्चा’ कह कर पुकारतीं थीं। अब मैं भी अभि, श्वेता और ऐश्वर्या के लिए इसी संबोधन का उपयोग करता हूँ।’’

अमिताभ ने लिखा ‘‘जब पिताजी ने कविताएँ लिखना शुरू किया तो दादी के ‘बच्चा’ ने ‘बच्चन’ का रूप ले लिया। इस तरह मेरे पिता की पहचान बच्चन उपनाम से होने लगी। औपचारिक तौर पर वे हरिवंश राय के नाम से जाने जाते थे, लेकिन कविताओं में उनका नाम हरिवंश राय बच्चन हो गया। मेरे पिता उत्तर प्रदेश के कायस्थ थे, लेकिन वे जाति प्रथा के विरोधी थे, इसलिए श्रीवास्तव नहीं लिखते थे।’’

बिग बी के अनुसार ‘उनकी शादी के बाद कुछ औपचारिकताओं के कारण उन्हें कई स्थानों पर स्पष्टीकरण की जरूरत पड़ने लगी। शादी के बाद मेरी माँ श्रीमती बच्चन कहलाने लगीं और जब मुझे स्कूल में दाखिला दिलाना था, तब किसी एक निर्धारित उपनाम की जरूरत पड़ी। उस समय मेरे माता-पिता ने निश्चय किया कि वे अपने परिवार को दादी का दिया बच्चन नाम देंगे और इस तरह हम बच्चन हो गए। जाति प्रथा में विश्वास न करने के कारण मेरे पिता ने किसी एक सोच के साथ परिवार को यह नाम नहीं दिया, बल्कि यह फैसला उनको बाध्य होकर लेना पड़ा।’’

(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi