अमृतसर लगता है कि यशराज फिल्म्स का प्रिय शहर बन गया है। शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ की शूटिंग इसी शहर में की, जिसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं।
हाल ही में रानी मुखर्जी अमृतसर से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक गाँव में शूटिंग करती हुई दिखाई दीं। कहने की जरूरत नहीं है कि इस फिल्म का निर्माण भी यशराज फिल्म्स कर रहा है क्योंकि रानी इन दिनों केवल यशराज फिल्म्स की फिल्मों में ही अभिनय कर रही हैं।
सलवार कमीज़ में आकर्षक लग रही रानी एक शॉट के दौरान तिरंगा फहरा रही थीं। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।