आई लव न्यू ईयर : फर्स्ट लुक
सनी देओल और कंगना की जोड़ी ‘आई लव न्यू ईयर’ में दिखाई देगी और हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हुआ है और नि:संदेह यह पोस्टर काफी आकर्षक है। इस रोमांटिक-कॉमेडी में सनी देओल ने ऐसा किरदार पहली बार निभाया है। सनी और कंगना की जोड़ी पहली बार साथ दिखाई देंगी। रफ-टफ सनी और खूबसूरत कंगना रोमांस और डांस करते नजर आएंगे।इस फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार और किशन कुमार, जबकि निर्देशन संभाला है राधिका राव और विनय सप्रू ने। यह फिल्म 26 अप्रैल 2013 को रिलीज होगी। इस कॉमेडी ऑफ एरर्स में सनी और कंगना नए वर्ष की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क सिटी में अचानक मिलते हैं और कहानी आगे बढ़ती है।