Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर और सलमान की दीवानी सोनल

Advertiesment
हमें फॉलो करें आमिर सलमान दीवानी सोनल
PR
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स आमिर खान और सलमान खान की बात निकलती है तो सोनल चौहान इनकी तारीफ किए बिना रह नहीं पातीं। ये दोनों अभिनेता सोनल की कमजोरी हैं।

क्या लगता है सलमान
सलमान की प्रशंसा करते हुए सोनल कहती हैं ‘लुक की बात की जाए तो सलमान का कोई मुकाबला नहीं है।

मेरा मानना है कि सलमान बॉलीवुड के सबसे हैंडसम पुरुष हैं। वे अपने आपको इस अंदाज में पेश करते हैं कि मुँह से वाह निकल जाता है।‘

प्रतिभाशाली आमिर
सलमान से बात आमिर पर आती है। आमिर के बारे में सोनल का कहना है ‘अभिनय, प्रतिभा और करियर को सँवारने की बात की जाए तो आमिर का जवाब नहीं है। आमिर बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। कठोर परिश्रम और भाग्य के सहारे आमिर आज ऊँचाइयों पर हैं। उनसे उभरते हुए कलाकार प्रेरणा ले सकते हैं।‘

सोनल की इन बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी इन दोनों नायकों के साथ काम करने की इच्छा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi