Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आमिर के पास शाहरुख नामक कुत्ता

हमें फॉलो करें आमिर के पास शाहरुख नामक कुत्ता
IFM
आमिर और शाहरुख में से नंबर वन कौन है, इस बात का विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि नया विवाद खड़ा हो गया है।

आमिर खान ने अपने ब्लॉग में लिखहै कि उनके पास एक कुत्ता है जिसका नाम शाहरुख है। आमिर ने यह स्पष्ट किया है कि इस कुत्ते का नाम उन्होंने नहीं रखा है।

आमिर के मुताबिक जब उन्होंने नया घर खरीदा तो उस घर के साथ केयरटेकर भी था। उस केयरटेकर के पास एक कुत्ता है, जिसका नाम शाहरुख है। जब आमिर ने इस बारे में उससे पूछा तो उसने कहा कि इस घर में कुछ महीनों पहले शाहरुख एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में आए थे।

उसी दिन उसने एक कुत्ता खरीदा और उसका नाम शाहरुख रख दिया। आमिर के दोस्तों का कहना है कि कुत्ते का नाम शाहरुख होने की वजह से आमिर ने यह घर खरीदा है।

इन दिनों ब्लॉग के रूप में फिल्म कलाकारों को मन बहलाने के लिए नया खिलौना मिल गया है। इसमें वे अपने दिल की बातें लिख रहे हैं, जो आमतौर पर वे छिपाते हैं। देखना है कि शाहरुख अब इस बात का क्या जवाब देते हैं।

वर्षों पूर्व अभिनेत्री किमी काटकर ने अपने दो कुत्तों का नाम लव और कुश रखा था। शत्रुघ्न सिन्हा इससे नाराज हो गए क्योंकि उनके बेटों का नाम भी यही है। कहा जाता है कि गुस्साए शत्रुघ्न ने भी एक कुतिया खरीदी और उसका नाम किमी रख दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi