Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर को हुआ धूम के हैट से लगाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें आमिर को हुआ धूम के हैट से लगाव
आमिर खान हमेशा से काम के प्रति अपने परफेक्शन के लिए जाने गए हैं। अपने किरदार की छोटी से छोटी बारीकियों पर वे ध्यान देते हैं। इस बार भी वे अपनी आने वाली धूम 3 में कुछ ऐसा ही करते नज़र आ रहे हैं।

धूम 3 के शूट के लिए आमिर के किरदार को एक हैट पहनना था। फिल्म में कई हद तक उनके किरदार की पहचान भी वो हैट है और इसलिए उन्हें कई दृश्य में हैट को पहनने की ज़रुरत थी। इसके लिए आमिर ने खासतौर से लंदन की एक दुकान से हैट खरीदा और उसे रोज पहनने लगे। आमिर चाहते थे कि वो उससे अभ्यस्त हो जाएं ताकि शूटिंग के दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।

PR


आमिर ने शूटिंग शुरू होने के तीन महीने पहले से उस हैट को पहनना शुरू कर दिया था। आमिर पर फिल्म में कई दृश्य उस हैट के साथ फिल्माए हैं जो उन्होंने खुद जा कर खरीदा था। उन्हें उस हैट से इतना लगाव हो गया कि शूटिंग के बाद भी वह अक्सर हैट पहन घुमते थे।

webdunia
PR


धूम 3 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। जिस तरह फिल्म की स्टारकास्ट है उससे दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है। धूम 3 में आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे कलाकार दिखेंगे। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

webdunia
PR

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi