बहुत पहले भी यह चर्चा हुई थी कि ‘मुन्नाभाई’ सीरिज की अगली फिल्म में संजय दत्त की जगह आमिर खान नजर आ सकते हैं। ये बात ‘थ्री इडियट्स’ की शूटिंग के दौरान सामने आई थी, लेकिन बाद में निर्देशक राजकुमार हीरानी ने खंडन करते हुए कहा था कि मुन्नाभाई के रूप में संजय दत्त के सिवाय वे दूसरे एक्टर के बारे में सोच भी नहीं सकते। आमिर ने भी कहा था कि ये रोल संजय दत्त ही बेहतर तरीके से निभा सकते हैं।
मुन्नाभाई सीरिज की अगली फिल्म पर काम शुरू हो चुका है और कुछ महीनों बाद शूटिंग शुरू होगी। एक बार फिर आमिर के मुन्नाभाई बनने की बातें सुनाई देने लगी हैं। सर्किट के रूप में शरमन जोशी का नाम चल रहा है, जिन्होंने आमिर के साथ थ्री इडियट्स और रंग दे बसंती में काम किया है।
बॉलीवुड के सूत्रों का कहना है कि निर्माता विधु विनोद चोपड़ा का मानना है कि संजय दत्त की उम्र हो चली है। वे भविष्य में भी मुन्नाभाई सीरिज की फिल्में बनाते रहेंगे। आखिर संजय दत्त कब तक यह रोल निभाएंगे। जिस तरह जेम्स बांड के किरदार में अलग-अलग चेहरे नजर आते रहे हैं उसी तरह मुन्नाभाई भी अलग-अलग एक्टर बन सकते हैं।
साथ ही आमिर खान की जो ब्रांड वैल्यू है वो किसी से छिपी नहीं है। संजय दत्त की बजाय आमिर को लेकर फिल्म बनाना कही ज्यादा मुनाफे का सौदा है। विधु विनोद चतुर व्यवसायी हैं और फायदे की बात पहले देखते हैं।
सवाल यह है कि क्या आमिर राजी होंगे? आमिर कभी नहीं चाहेंगे कि वे संजय दत्त का रोल छिने। हां, यदि संजय दत्त स्वीकृति देते हैं तो आमिर मुन्नाभाई का किरदार निभा सकते हैं। फिलहाल अफवाहों का बाजार गर्म है और वक्त आने पर तस्वीर साफ होगी। फिलहाल तो ये सोचिए कि मुन्नाभाई के रूप में आमिर कैसे लगेंगे?