फिल्म ‘डैडी कूल’ में आशीष चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बात कूल डैडी की चली है तो यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि आशीष चौधरी कैसे डैडी हैं?
शूटिंग करने के बाद आशीष के पास जो भी समय बचता है वे अपने बेटे के साथ गुजारते हैं। पार्क में अपने बेटे को घूमाने ले जाते हैं, उसके डायपर्स बदलते हैं और उसे कुछ सिखाने की कोशिश भी करते हैं।
इस बारे में आशीष कहते हैं ‘परिवार में जब नया सदस्य आता है तो उसकी माँ के लिए कठिन समय होता है, लेकिन मेरी पत्नी इस मामले में खुशकिस्मत हैं क्योंकि अपने बेटे से जुड़ी हर चीज मैं करने की कोशिश करता हूँ।‘
आशीष सिर्फ फिल्म ही नहीं करते बल्कि वे वास्तव में ‘डैडी कूल’ भी हैं।