इमरान खान : अगले वर्ष शादी करेंगे!
खबर है कि अभिनेता इमरान खान ने अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे स्वीकारने में उन्होंने देर नहीं लगाई और फौरन हाँ कह दिया। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों पहले अवंतिका का जन्मदिन था। इमरान ने इस उपलक्ष्य में एक पार्टी दी, जिसमें चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया। शादी के प्रस्ताव के लिए इमरान को यह एक बेहतरीन अवसर लगा और उन्होंने अपने दिल की बात अवंतिका को कह दी। अवंतिका को भी शायद इसी पल का इंतजार था और उन्होंने सभी के सामने इस प्रस्ताव को स्वीकार लिया और कुछ दिनों बाद दोनों ने सगाई कर ली। गौरतलब है कि इमरान और अवंतिका लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। इमरान जब हीरो भी नहीं बने थे, तबसे उनका रोमांस अवंतिका से चल रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों अब जल्दी ही शादी के मूड में हैं और अगले वर्ष के आरंभ में शादी कर सकते हैं। इमरान जल्दी ही इस बारे में घोषणा करेंगे।