हर व्यक्ति को दूसरे का काम बेहद आसान दिखाई देता है। इस गलतफहमी का शिकार ईशा देओल भी थीं।
ईशा को लगता था कि एअरहोस्टेस का काम बड़ा मजेदार है। एक शहर से दूसरे शहर घूमते रहो और आराम की जिंदगी जियो।
ईशा का यह भ्रम जल्दी ही दूर हो गया जब उन्हें ‘हाइजैक’ नामक फिल्म में एअर होस्टेस की भूमिका निभाने को मिली।
ईशा को यह भूमिका निभाते समय अहसास हुआ कि एअर होस्टेस का काम आसान नहीं है और उन पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। इस फिल्म में विमान अपहरण की कहानी को दिखाया गया है।
इस फिल्म में ईशा के साथ शाइनी आहूजा हैं और फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म बनते समय ईशा और शाइनी के बीच तनावपूर्ण संबंधों की खबरें आई थीं।
इस समय खाली बैठी ईशा को ‘हाइजैक’ से बेहद आशाएँ हैं।