उर्वशी शर्मा (नकाब वाली) और सचिन जोशी (अजान वाले) इन दिनों अपनी सगाई की तारीख फाइनल करने में जुटे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि लगभग दो साल तक रोमांस करने के बाद वैलेंटाइन डे के दिन सचिन ने उर्वशी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे उर्वशी ने फौरन मान लिया। अब वे जल्दी ही सगाई करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड में दोनों का करियर खास शेप अब तक नहीं ले पाया। नकाब पिटने के बाद उर्वशी इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आईं। दूसरी ओर सचिन की पहली फिल्म ‘अजान’ बुरी तरह पिटी।