कुछ ही दिनों बाद दुनिया का प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कान फिल्म समारोह आयोजित होने वाला है। ताजा खबर है कि समारोह में भारतीय अभिनेत्रियां ऎश्वर्या राय, सोनम कपूर और फ्रीडा पिंटो रेड कार्पेट पर चहलकदमी करती नजर आने वाली हैं। बॉलीवुड के विभिन्न युगों के लुक्स को प्रदर्शित करती, तीनों अभिनेत्रियां एक सौंदर्य ब्रांड की एम्बेसेडर के रूप में महोत्सव में भाग लेने वाली हैं।
PR PR |
PR PR |