एजेंट विनोद का इंतजार सिने प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म के प्रोमो देख उम्मीद बंधती है कि यह थ्रिलर फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरेगी। इसकी वजह है निर्देशक श्रीराम राघवन जिन्होंने एक हसीना था और जॉनी गद्दार जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं।
सैफ अली खान के करियर की ‘एजेंट विनोद’ सबसे बड़ी फिल्म है। इसे कई देशों में फिल्माया गया है। वर्तमान की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक करीना कपूर फिल्म की हीरोइन हैं। बॉलीवुड में यह माना जा रहा है कि ‘एजेंट विनोद’ बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत लेगी।