सलमान खान और उनकी पुरानी प्रेमिकाओं के चर्चे अभी भी हुआ करते हैं। ऐश्वर्या राय के पहले सलमान की जिंदगी में सोमी अली नामक अभिनेत्री थी। सोमी का कहना है कि ऐश्वर्या की वजह से उनके और सलमान के रिश्ते में दरार आई। साथ ही सोमी ये जोड़ना नहीं भूलती हैं कि उनके मन में किसी के प्रति बुरे भाव नहीं है और वे जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं।
गौरतलब है कि सोमी, सलमान और उनके परिवार के इतने निकट आ गई थी कि अक्सर वे सलमान के घर पर रूकती थी। सलमान के माता-पिता, भाई-बहन सभी सोमी को बेहद चाहते थे। ये माना जा रहा था कि सोमी से सलमान शादी करेंगे, लेकिन बाद में सलमान ऐश्वर्या के प्रति आकर्षित हो गए।
टीनएजर सोमी ने जब सलमान की फिल्में देखी तो वे उन पर मर मिटी। फ्लोरिडा से वे भारत अभिनेत्री बनने इसीलिए आई ताकि सलमान के नजदीक पहुंच सके और इसमें वे कामयाब भी रहीं, लेकिन सल्लू के साथ शादी करने का उनका ख्वाब अधूरा ही रह गया।