‘लव आज कल’ और ‘जब वी मेट’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के युवा निर्देशक इम्तियाज अली को कुछ साल पहले तक फिल्मों की मायानगरी मुंबई में भूखे पेट भी सोना पडता था।
अली ने अपने गृहनगर जमशेदपुर के एक कॉलेज में पत्रकारिता तथा जनसंचार के छात्रों से बातचीत के दौरान यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही थिएटर से जुड़े थे। फिर कुछ समय तक दिल्ली में काम करने के बाद वे मुंबई चले गए।
आज के दौर में हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे चर्चित निर्देशकों में शुमार अली ने कहा ‘मुंबई में मैंने डिलीवरी बॉय तक का काम किया। कभी-कभी तो ऐसी स्थिति बन जाती थी कि मेरे पास पैसे नहीं होते थे और इस वजह से भूख लगने पर मित्रों के साथ ब्रेड के दो टुकड़े खाकर रह जाना पड़ जाता था।‘
उन्होंने छात्रों को मेहनत का रास्ता कभी नहीं छोड़ने की सीख देते हुए कहा कि मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद वे मेहनत करते रहे हैं और इसी वजह से आज इस मुकाम पर हैं।