बॉलीवुड में परिवारवाद का बोलबाला है। हीरो का बेटा हीरो और डॉयरेक्टर का बेटा डॉयरेक्टर बनता है। प्रसिद्ध निर्देशक डेविड धवन का बेटा रोहित अब इतना बड़ा हो गया है कि निर्देशन कर सके।
रोहित की पहली फिल्म ‘कम ऑन पप्पू’ जल्दी ही शुरू होने जा रही है। अपनी पहली ही फिल्म में रोहित बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक अक्षय कुमार को निर्देशित करेंगे। इस फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ बताया जा रहा है। डेविड ने अपने पूरे जीवन में शायद ही इतनी महँगी फिल्म बनाई हो।
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से सिनेमा पढ़कर आए रोहित अपने पिता की फिल्मों से अलग तरह की फिल्म बनाना चाहते हैं, ताकि उनकी अपनी पहचान बने। डेविड द्वारा निर्देशित ‘पार्टनर’ में वे उनके सहायक थे।