‘जाने तू... या जाने ना’ के जरिए आमिर खान के भाँजे इमरान ने बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत की है और इमरान को निर्माता अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं। इमरान ठहरे आमिर के भाँजे, सोचे-समझे फिल्म साइन कर रहे हैं।
बॉलीवुड में इस बात की चर्चा है कि करण जौहर जैसे प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक ने इमरान को अपनी आगामी फिल्म के लिए साइन किया है। वे इमरान के साथ नई नायिका लेंगे, हालाँकि अधिकृत घोषणा नहीं की गई है।
करण को इमरान का अभिनय बेहद पसंद आया था और उन्होंने कहा था कि वे इमरान के साथ काम करना पसंद करेंगे। करण का कहना है कि उन्होंने अभी इमरान को साइन नहीं किया है और वे फिलहाल अपनी फिल्म ‘दोस्ताना’ में व्यस्त है जो 14 नवंबर को प्रदर्शित होगी। हो सकता है कि वक्त आने पर करण इसकी घोषणा करें।