विवाद शाहरुख और सलमान के बीच हुआ है, लेकिन इसका असर कैटरीना पर भी नजर आने लगा है। आपको याद होगा कि जब ‘चलते-चलते’ फिल्म की शूटिंग में शाहरुख और ऐश्वर्या हिस्सा ले रहे थे, तब सलमान खान ने वहाँ पहुँचकर हंगामा मचाया था। उसके बाद शाहरुख ने ऐश्वर्या को न केवल फिल्म से अलग कर दिया, बल्कि उनके साथ कभी भी काम नहीं करने का फैसला लिया। इस बात पर शाहरुख आज तक कायम हैं। अब शाहरुख यही व्यवहार कैटरीना के साथ दोहराने जा रहे हैं। खबर है कि दो महीने बाद शाहरुख के जो शो विदेश में होने वाले हैं, उनसे वे कैटरीना को अलग करने की सोच रहे हैं। सलमान या उनके किसी भी दोस्त से शाहरुख संबंध नहीं रखना चाहते हैं।
उधर कैटरीना भी सलमान से बेहद नाराज हैं और दोनों के संबंध में दरार आने की खबरें लगातार आ रही हैं। वे अब सलमान के साथ फिल्म नहीं करना चाहतीं। सलमान अपने गैरजिम्मेदार व्यवहार के कारण लगातार अपनी प्रेमिकाओं को खोते जा रहे हैं।