Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किशोर कुमार का रोल निभाना चाहता हूं : रणबीर कपूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणबीर कपूर
प्रत्येक कलाकार का एक ड्रीम रोल होता है जो वह स्क्रीन पर साकार करना चाहता है। कुछ कलाकार ड्रीम रोल के बारे में बताना पसंद नहीं करते हैं तो कुछ खुलकर इस बारे में बात करते हैं। युवा दिलों की धड़कन रणबीर कपूर से जब उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे महान कलाकार किशोर कुमार का रोल फिल्म में निभाना चाहते हैं क्योंकि किशोर दा की जिंदगी रंग और ऊर्जा से भरी हुई थी।
PR

किशोर दा सही मायनों में हरफनमौला थे। गायक और अभिनेता के रूप में तो उन्होंने ख्याति बटोरी ही, साथ में निर्माता, निर्देशक, लेखक और संगीतकार के रूप में भी उन्होंने फिल्मों में काम किया। उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी अप्स-डाउन आए। उन्होंने चार शादियां की और मुंबई छोड़कर वे अपने गृहनगर खंडवा में बसने की भी सोच रहे थे। उनकी भूमिका को जीवंत करना इतना आसान भी नहीं है।

रणबीर इससे सहमत हैं। वे कहते हैं ‘मैं जानता हूं कि यह बहुत ही जोखिम भरा काम है। मुझमें इस बात का विश्वास नहीं है कि मैं किशोर कुमार बनकर उनके साथ न्याय कर पाऊंगा या नहीं, लेकिन उनका करिश्मा मुझे आकर्षित करता है।‘

गौरतलब है कि अनुराग बसु लंबे समय से किशोर कुमार की लाइफ पर एक फिल्म प्लान कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि किशोर की भूमिका रणबीर ही निभाएं। यह फिल्म बहुत ज्यादा रिसर्च मांगती है और इस दिशा में अनुराग ने काम भी किया है। यदि सब कुछ सही हुआ तो संभव है कि रणबीर को उनका ड्रीम रोल निभाने को मिले।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi