कैटरीना कैफ सुंदरता के मामले में किसी परी से कम नहीं है, लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर भी वे परी के रूप में दिखाई देने वाली हैं।
सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री एक फिल्म बना रहे हैं ‘हैलो’। यह चेतन भगत के उपन्यास ‘वन नाइट @ द काल सेंटर’ पर आधारित है। इसमें पूरा खान परिवार सहयोग दे रहा है।
अरबाज खान, सोहेल खान, ईशा कोप्पिकर, अमृता अरोरा, गुल पनाग और शरमन जोशी इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सलमान और कैटरीना फिल्म की स्टार वैल्यू बढ़ाने के लिए इसमें छोटी भूमिकाओं में नजर आएँगे।
कुछ दिनों पूर्व प्रदर्शित ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ में रानी मुखर्जी परी के रूप में दिखाई दी थीं, अब कैटरीना की बारी है। हो सकता है कि कैटरीना के भाग्य के जरिए ‘हैलो’ की भी किस्मत खुल जाए।